• Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority


अपील

प्राधिकरण द्वारा शहर के व्यस्ततम् चैराहों पर बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु शहामतगंज,सूद धर्म कांटा, एअर फोर्स के समीप पीलीभीत बाईपास तिराहा, एकता नगर तिराहा, कुदेशिया तिराहा, डेलापीर तिराहा एवं शहदाना चैराहे कोे चैड़ा करने व डिवाइडर आदि बनाने का अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गया है। निम्नलिखित स्थानों पर सेमीहाई मास्ट लाइट्स लगाई गयी हैं:-

चैकी चैराहा, चैपला चैराहा, अयूब खां चैराहा, सर्किट हाउस तिराहा, गांधी उद्यान के समीप , किला ओवर ब्रिज के एप्रोच के समीप, अलख नाथ तिराहे रेलवे क्रासिंग के समीप, सत्यप्रकाश पार्क, किला क्रासिंग, साहूकारा गेट कुतुब खाना, कुतुब खाना के समीप घंटा घर, कुहाड़ापीर, कुदेशिया रेलवे क्रासिंग, राजेन्द्र नगर में शील चैराहा, शाहदाना थाना बारादरी के साथ, बरेली कालेज गेट, शहामतगंज, ईट पंजों का चैराहा, गली गुलाबराय बी॰बी॰एल॰ पब्लिक स्कूल के नजदीक ।

इसके अतिरिक्त बरेली जंक्शन के समीप मालगोदाम चैराहे पर, संजय कम्यूनिटी हाल के समीप रामपुरबाग चैराहे पर, गांधी उद्यान के समीप बरेली क्लब रोड क्रासिंग, सूद धर्म कांटा चैराहा एवं डेलीपीर तिराहा पर उक्त सेमीहाईमास्ट लाइट्स लगाई जा रही है। इन सभी स्थानों पर डिवाइडर या गोल चकरे पर जनता की सुविधाओं के लिये रात्रि में चमकने वाला पेन्ट भी किया गया / किया जा रहा है। नागरिकों से अनुरोध है कि कृपया इन डिवाइडर / गोल चकरों पर इश्तहार / पोस्टर चिपकाकर रात्रि में चमकने वाले इस पेन्ट की सुविधा से जनता को वंचित न करें क्योंकि रात्रि में चैराहे सही ढंग से दिखाई न देने पर दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाती है।

उपाध्यक्ष
बरेली विकास प्राधिकरण