• Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority
  • Bareilly Development Authority


बरेली विकास प्राधिकरण की स्थापना 19.04.1977 को ए.प्र. नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 के अन्तर्गत निम्नलिखित उद्देशों के लिए की गयी थी।-
  1. महायोजना (Master Plan) का पुनरीक्षण व इसके अन्तर्गत जोनल प्लान बनाना।
  2. निजी एवं सरकारी क्षेत्रों में आवासीय, कार्यालय एवं व्यवसायिक भवनों का निर्माण उक्त प्लान के अनुरुप सुनिश्चित करना।
  3. आवासीय कार्यालय एवं व्यवसायिक योजनाओं को विकसित करना एवं इस हेतु लैण्ड बैंक तैयार करना।
  4. आश्रयहीन, दुर्बल आय वर्ग व अल्प आय वर्ग के लिए विशेष रुप से भवनों का निर्माण करना।
  5. बरेली शहर में बुनियादी सुविधाओं यथा ट्रंक सीवर, ड्रेनेज, जल एवं विद्युत आपूर्ति, सड़कों आदि को विकसित करना।
उपर्युक्त लक्ष्यों की पूर्ति करते हुए बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा दिसम्बर 2007 तक निम्नलिखित कार्य किये गये।-
  1. बरेली महायोजना का 1986 में पुनरीक्षण किया गया व पुनः पुनरीक्षण की कार्रवाई प्रारम्भ की जा रही है। वर्तमान में प्रचलित महायोजना भौगोलिक क्षेत्र (Geographical Area) ।तमंद्ध में दर्शायी गयी हैं।
  1. अर्बन प्लानिंग एवं डेवेलपमेन्ट एक्ट 1973 के अन्तर्गत भवन उपविधियों के विरुद्ध व मास्टर प्लान में दर्शाये गये भूउपयोग के विरुद्ध किये गये निर्माणों के विरुद्ध समय समय पर नियमानुसार कार्रवाई की गयी।
  2. भूमि अधिग्रहण कर टीबरी नाथ, हारुनगला, करगैना, एकता नगर, प्रियदर्शनी नगर, तुलापुर, बिहारमान नगला, दीन दयाल पुरम् लोहिया बिहार व रामगंगगा नगर आवसीय योजना आदि कालोनियां विकसित की गयीं/ की जा रही है।
  3. रामपुर रोड से नैनीताल रोड के बीच विकसित हो रहे मिनी बाईपास इसके निकट रामपुर रोड योजना में 15 रु. प्रतिदिन पर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए सैदपुर हाकिंस में 200 तथा तुलापुर में 478 भवनों का निर्माण वाल्मिकी अम्बेडकर मलिन बस्ती आवासीय योजना के नाम से करते हुये आवंटित किये गये। टीबरीनाथ, हारुनगला, एकतानगर, तुलापुर, बिहारमान नगला, करर्गना व प्रियदर्शनी नगर में दुर्बल आय व अल्प आय वर्गा हेतु भव बनाकर आवंटित किये गये।